Rahul Congress Will Deliver to 20 Seats | राहुल कांग्रेस को 20 सीट पर पहुंचा देगा | लेखक : सुभाष चन्द्र
Rahul Congress Will deliver to 20 seats | What kind of economist is Raghuram Rajan? | Lalu's illness is bogus . #राहुल #कांग्रेस को #20सीट पर पहुंचा देगा - #रघुराम_राजन कैसा “#अर्थशास्त्री” है, पता चल गया - #लालू की बीमारी बोगस है - जेल में डालो - #कोरोना_काल में एक तिमाही में जब #भारत की #GDP गिर गई थी तब #कांग्रेस समेत सारा विपक्ष खुश हो गया था - और मई 2022 में कोरोना का असर ख़तम होने पर रघुराम राजन ने दिसंबर, 2022 में कहा था कि अगर भारत की GDP वर्ष 2023 - 24 में 5% भी रही तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और भारत को नौकरियां देने के लिए चीन की तरह 8% GDP हासिल करनी होगी और यही आधार रहता है राहुल के बिना सोचे समझे बयानों का - पिछले 6 तिमाहियों में अबकी बार वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में GDP सबसे अधिक 8.4 प्रतिशत रही जबकि पहली और दूसरी तिमाही में यह 7.8 और 7.6 प्रतिशत थी जिसे संशोधित करके 8.2 और 8.1 प्रतिशत कर दिया गया और वार्षिक विकास दर 6.5% रहने की उम्मीद है जो चीन में केवल 4.5 % होगी - GDP के आंकड़े आने के बाद GST ने भी फरवरी, 2024 माह के रिकॉर्ड बनाया और 12.5% तेजी के साथ...