20 फ़रवरी 2024

Swami Shivanand | स्वामी शिवानन्द | जन्म- 16 दिसंबर, 1854; मृत्यु- 20 फ़रवरी, 1934




#Swami_Shivanand (16 December, 1854 -20 February, 1934)

🇮🇳 स्वामी शिवानन्द (जन्म- 16 दिसंबर, 1854; मृत्यु- 20 फ़रवरी, 1934) #रामकृष्ण_मिशन के दूसरे संघाध्यक्ष थे। उनका पूर्व नाम '#तारकनाथ_घोषाल' था। उनके शिष्य उन्हें 'महापुरुष महाराज' के नाम से पुकारते थे। स्वामी शिवानन्द हिन्दू आध्यात्मिक नेता और रामकृष्ण परमहंस के प्रत्यक्ष शिष्य थे।

🇮🇳 स्वामी शिवानन्द का जन्म #पश्चिम_बंगाल के #बरसात नामक ग्राम में हुआ था।

🇮🇳 वह #हिन्दू आध्यात्मिक नेता और रामकृष्ण के प्रत्यक्ष शिष्य थे, जो रामकृष्ण मिशन के दूसरे अध्यक्ष बने।

🇮🇳 उनके भक्त उन्हें महापुरुष महाराज (महान आत्मा) के रूप में संदर्भित करते हैं।

🇮🇳 स्वामी शिवानन्द और सुबोधानंद रामकृष्ण के एकमात्र प्रत्यक्ष शिष्य थे। वह एक ब्रह्मज्ञानी थे।

🇮🇳 शिवानन्द जी को #बेलूर_मठ में श्री रामकृष्ण मंदिर की आधारशिला रखने के लिए जाना जाता था, जिसे विजयानंद ने डिजाइन किया था।

साभार: bharatdiscovery.org

🇮🇳 #रामकृष्ण_परमहंस के प्रत्यक्ष शिष्य, #रामकृष्ण_मिशन के दूसरे संघाध्यक्ष #स्वामी_शिवानन्द जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि !

🇮🇳💐🙏

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व

साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Makar Sankranti मकर संक्रांति

  #मकर_संक्रांति, #Makar_Sankranti, #Importance_of_Makar_Sankranti मकर संक्रांति' का त्यौहार जनवरी यानि पौष के महीने में मनाया जाता है। ...