23 फ़रवरी 2024

Dr. Mahendralal Sarkar | डॉ. महेन्द्रलाल सरकार | November 2, 1833-February 23, 1904

 


🇮🇳 बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, रामकृष्ण परमहंस और त्रिपुरा के महाराजा जैसे दिग्गजों के चिकित्सक रहे डॉ. महेन्द्रलाल सरकार एलोपैथी की शिक्षा लेकर भी होम्योपैथी को अपनाकर और उसी के माध्यम से चिकित्सा करने वाले #चिकित्सक थे। 🇮🇳

🇮🇳 #महेन्द्रलाल सरकार (जन्म- 2 नवंबर, 1833; मृत्यु- 23 फ़रवरी, 1904) भारत में #होम्योपैथी को अहम चिकित्सा विधा के तौर पर स्थापित करने वालों में अग्रणी थे। वह एक #चिकित्सक, #समाज_सुधारक तथा #वैज्ञानिक चेतना के प्रसारक नेता थे। 'इण्डियन एसोसियेशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साईन्स' की स्थापना महेन्द्रलाल सरकार ने ही की थी। वह कलकता मेडिकल कॉलेज के दूसरे स्नातक मेडिकल डॉक्टर थे। यद्यपि उन्होंने एलोपैथी की शिक्षा ली थी, फिर भी होम्योपैथी को अपनाया और उसी के माध्यम से चिकित्सा की।

Mahendralal Sarkar (2nd November 1833 - 23rd February 1904) was a medical doctor (MD), the second MD graduated from the #Calcutta #Medical College, social reformer, and propagator of #scientific studies in nineteenth-century India. He was the founder of the #Indian #Association for the #Cultivation of Science (#IACS).

🇮🇳 महेन्द्रलाल सरकार का जन्म 2 नवंबर, 1833 को #कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) के पास #पाइकपाड़ा (मुसिरहाट) नामक गाँव में हुआ था, जो हावड़ा ज़िला के अन्तर्गत आता था। उनके पिता का नाम #तारकनाथ_सरकार था। महेन्द्रलाल सरकार जब पाँच वर्ष के थे, तब उनके पिता का देहान्त हो गया और जब वह नौ वर्ष के थे, तब उनकी माता का निधन हो गया। उनकी माँ उनके मामा के घर कोलकाता में आ गयीं थीं और उनकी मृत्यु के पश्चात उनका पालन-पोषण अपने मामा के घर ही हुआ, जो कलकाता के #नेबूतला में था।

🇮🇳 उन्हें कई बार कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कई विषयों पर लेक्चर देने का मौका मिला।

🇮🇳 डॉ. महेन्द्रलाल सरकार ने ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक में #होम्योपैथी को पश्चिमी इलाज से बेहतर बताया था।

🇮🇳 उन्होंने दवाओं से जुड़कर पारंपरिक यूरोपीय अध्ययन करने के बावजूद होम्योपैथी में ज्यादा यकीन दिखाया।

🇮🇳 जहाँ भारत में आज भी अंग्रेजी दवाईयों का दबदबा है, वहाँ डॉ. महेन्द्रलाल सरकार ने अंग्रेजी दवाइयों के सामने होम्योपैथी को बढ़ावा दिया। वह मानते थे कि जो असर होम्योपैथी दवाइयों में हैं, वह किसी अंग्रेजी दवा में नहीं है। आज भी ऐसी कई बीमारियां है, जिनका इलाज होम्योपैथिक दवाइयों से किया जाता है।

🇮🇳 डॉ. महेन्द्रलाल सरकार ने साल 1876 में फादर यूजेन लफॉ के साथ मिलकर 'इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस' की नींव रखी। यह देश का सबसे पुराना शोध संस्थान है।

साभार: bharatdiscovery.org

🇮🇳 एलोपैथी की शिक्षा लेकर भी होम्योपैथी को अपनाकर और उसी के माध्यम से चिकित्सा करने वाले #चिकित्सक, #समाजसुधारक तथा वैज्ञानिक चेतना के प्रसारक #डॉ_महेन्द्रलाल_सरकार जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि !

🇮🇳💐🙏

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व

#आजादी_का_अमृतकाल

साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 

#Dr_Mahendralal_Sarkar #February_23  #आजादी_का_अमृतकाल  #23February  #independence #movement #देशभक्त #Freedom_Fighter 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Makar Sankranti मकर संक्रांति

  #मकर_संक्रांति, #Makar_Sankranti, #Importance_of_Makar_Sankranti मकर संक्रांति' का त्यौहार जनवरी यानि पौष के महीने में मनाया जाता है। ...