28 जून 2024

हमेशा अच्छे लोगों के साथ ही बुरा क्यों होता है? | Why do bad things always happen to good people?



हमेशा अच्छे लोगों के साथ ही बुरा क्यों होता है?     

Why do bad things always happen to good people?


दुनिया अनहोनी और अनिश्तिता से भरी हुई हैं | यही जीवन हैं |

The world is full of uncertainty and unpredictability. That is life.


आप कितने आध्यात्मिक या अच्छे है, इसका इस बात से कोई संबंध नहीं हैं की आपको कितना कष्ट सहना होगा | किसी के आध्यात्मिक विकास का मतलब यह नहीं है कि वह प्रकृति के नियमों के दायरे से बाहर है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या है , जीवन में कोई गारंटी नहीं है। और शायद, यह अनिश्चितता ही हमारे जीवन को साहसिक बनाती है।

How spiritual or good you are has nothing to do with how much suffering you have to endure. One's spiritual growth does not mean that one is beyond the laws of nature. No matter who one is, there are no guarantees in life. And perhaps, this uncertainty is what makes our lives adventurous.


अच्छा या महान होना आपको शारीरिक या मानसिक रोगों से बचा नहीं सकता है।

Being good or great does not protect you from physical or mental diseases.


अच्छा होने का मतलब यह नहीं है कि आप सड़क दुर्घटना का शिकार नहीं हो सकते।

Being good does not mean that you cannot be a victim of a road accident.


अच्छा होने से आपके शेयर की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ता है |

Being good does not affect the price of your shares.


अच्छा होने मात्र से आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते |

Just being good cannot make you successful in any competitive exam.


यदि आप किसी से बहुत प्यार करते हैं और वफादार हैं तो भी इसकी कोई गारंटी नहीं की आपका साथी आपको धोखा नहीं दे सकता |

If you love someone very much and are loyal, there is no guarantee that your partner will not betray you.


फिर सवाल तो यही उठता हैं कि क्या हमें बुरा होना चाहिए ? जी बिलकुल नहीं | 

Then the question arises whether we should be bad? No, not at all.


अच्छाई हमें चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करने की ताकत देती है | हमारी चुनौतियां हमें परखती हैं और उससे हमारा एक दृष्टिकोण निर्धारित होता हैं। बेशक हमारी अच्छाई हमें जीवन के कष्टों से नहीं बचा सकती परन्तु हमारा दृषिकोण हमे उस कष्ट की अवस्था में भी सम्बल प्रदान कर सकता हैं | 

Goodness gives us the strength to face challenges and difficulties. Our challenges test us and that determines our perspective. Of course our goodness cannot save us from the hardships of life but our attitude can give us strength even in that state of hardship.


एक उचित दृष्टिकोण के होने से आप कष्ट की अवस्था में भी दुःख का अनुभव नहीं करेंगे, आपको परेशान करने की कोशिश अवश्य की जा सकती हैं परन्तु कोई आपको कुचल नहीं पायेगा |

With a right attitude, you will not feel sad even in hardships. Attempts may be made to trouble you but no one will be able to crush you.


अच्छाई प्रार्थना हैं, ध्यान हैं, एक तप हैं | अच्छाई ही साक्षात् ईश्वर हैं, अतः हर परिस्थिति में अच्छा बने रहना ही उचित हैं |

Goodness is prayer, meditation, a penance. Goodness is God himself, so it is appropriate to remain good in every situation.


#Goodness_is_prayer, #meditation,  #penance, #Goodness_is_God, #himself, #appropriate, #good, #situation, #Being_good, #great #protect, #physical, #mental

सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Makar Sankranti मकर संक्रांति

  #मकर_संक्रांति, #Makar_Sankranti, #Importance_of_Makar_Sankranti मकर संक्रांति' का त्यौहार जनवरी यानि पौष के महीने में मनाया जाता है। ...