04 अप्रैल 2024

Why are Congress and Sonia silent on insulting women ? महिलाओं के अपमान पर कांग्रेस और सोनिया चुप क्यों ? - लेखक : सुभाष चन्द्र




महिलाओं के अपमान पर सोनिया चुप क्यों? “लड़की हूं लड़ सकती हूं” नारा देने वाली 

प्रियंका वाड्रा किससे लड़ेगी और “मोहब्बत की दुकान” का मालिक 

क्या नया संविधान बना रहा है महिलाओं के लिए -

सब कुछ “घोषणा पत्र” में लिखो - 48% महिला वोटर कांग्रेस को नकार दें -


कांग्रेस के लोग भाजपा नेताओं के हर छोटे बड़े मामले पर सवाल उठाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप हैं, वो कुछ क्यों नहीं बोलते लेकिन कांग्रेस की सुपर महारानी सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा, जो नारा लगाती फिरती थी “लड़की हूं लड़ सकती हूं”  और उनका बेटा जो “मोहब्बत की दुकान” का Sole Proprietor है राहुल गांधी आखिर कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे महिलाओं के अपमान पर खामोश क्यों हैं -


कुछ दिन पहले बंगाल के संदेशखाली में TMC के लोगों ने जो महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकतें की उनके लिए एक बार तो CJI चंद्रचूड़ और जस्टिस नागरत्ना ने भी आंखे मूंद ली थी और कांग्रेस की ये दोनों महिला नेता चुप रहीं - प्रियंका वाड्रा तो भाजपा शाषित राज्य में किसी महिला के साथ हुए अत्याचार पर ही बोलना पसंद करती है लेकिन कांग्रेस राज में चुप रहती है - लेकिन फिर “मोहब्बत की दुकान” वाला कहता है देश में मोदी सरकार नफरत फैला रही है -


सुप्रिया श्रीनेत ने पूरे होशोहवास में कंगना रनौत का चरित्र हनन किया मगर कांग्रेस की माँ-बेटी खामोश रही - और आज रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के लिए मर्यादाहीन शब्दावली प्रयोग की जिसकी राजनीतिक गलियारों में खूब निंदा हो रही है परन्तु माँ-बेटी चुप हैं -


सुप्रिया श्रीनेत पर हल्का हाथ रखने के लिए चुनाव आयोग को भाजपा के दिलीप घोष के ममता के लिए एक बयान का सहारा मिल गया वरना आयोग को कार्रवाई करना कठिन हो जाता - कुछ बातों का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए आयोग को लेकिन जब तक शिकायत न की जाए सुनता नहीं है और फिर समय भी अपने हिसाब से लेता है - 


पिछले महीने राहुल गांधी को चेतावनी जारी करने में 4 महीने लगा दिए लेकिन राहुल में चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ - अब मोदी के अलावा देश को आग लगाने की भी धमकी दे रहा है परंतु आयोग कार्रवाई शायद चुनाव के बाद ही कर सकेगा - वैसे कांग्रेस को यह धमकी अपने चुनाव “घोषणा पत्र” में पहले नंबर पर शामिल करनी चाहिए -


राहुल गांधी रोज गीत गा रहा है कि मोदी और शाह संविधान बदलना चाहते हैं - लेकिन कांग्रेस  जिस तरह महिलाओं पर हमला कर रही है, उससे तो लगता है कांग्रेस खुद महिलाओं के लिए नया संविधान लिखने की मंशा रखती है - राहुल गांधी को पता नहीं है कि अब तक के 106 संविधान संशोधनों में 77 संशोधन नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक कांग्रेस प्रधानमंत्रियों के समय में किए गए जिसमें सबसे ज्यादा दादी इंदिरा गांधी ने किए 31 बार -


देश में कुल 97.8 करोड़ वोटर हैं जिनमे पुरुष 49.72 करोड़ हैं और महिला वोटर 47.1 करोड़ हैं यानी 48% महिला वोटर हैं - कांग्रेस का महिलाओं के लिए आचरण देखते हुए 47 करोड़ महिला वोटरों को कांग्रेस को ठोकर मार देनी चाहिए - ऐसा सम्मान देकर कांग्रेस महिलाओं के लिए 33% आरक्षण अपनी पार्टी में लागू करेगी तो समझ लीजिये क्या होगा 


"लेखक के निजी विचार हैं "

 लेखक : सुभाष चन्द्र  | मैं हूं मोदी का परिवार | “मैं वंशज श्री राम का” 04/04/2024 

#CAA #NCR #India_Vs_West, #US_responds_CAA, #religious, #freedom, #India, #Kejriwal  #sunita_kejriwal #judiciary #ed #cbi #delhi #sharabghotala #Rouse_Avenue_court #liquor_scam #aap  #Muslims,#implemented_CAA,#Mamata, #Stalin, #Vijayan, #threatening , #impose_CAA ,#respective_states,#Opposition_Against_CAA, #persecuted_Hindus #minorities, #except_Muslims #Congress_Party,  #political_party,  #indi #gathbandhan  #Prime_Minister  #Rahulgandhi  #PM_MODI #Narendra _Modi #BJP #NDA #Samantha_Pawar #George_Soros #Modi_Govt_vs_Supreme_Court #Arvind_Kejriwal, #DMK  #A_Raja  #top_stories #Prime_Minister, #Chief_Minister, #Supreme_Court, #High_Court_judges, #lawyers, #bureaucrats, #officers  #opposition #leaders  #CBI #politics, #India, #politics_of_India, #corruption, #Chief_Minister,  #Lalu_Yadav, #Jayalalitha, #Hemant Soren, #government_from_jail, #familyists, #alliance

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Makar Sankranti मकर संक्रांति

  #मकर_संक्रांति, #Makar_Sankranti, #Importance_of_Makar_Sankranti मकर संक्रांति' का त्यौहार जनवरी यानि पौष के महीने में मनाया जाता है। ...