12 अक्टूबर 2017

शुक्रपुष्य नक्षत्र - दीपावली पूर्व बुधादित्य योग के साथ आने वाला शुक्रपु...





दीपावली पूर्व बुधादित्य योग के साथ इस बार आने वाला शुक्रपुष्य नक्षत्र बाजार में बरसाएगा धन

हर प्रकार की खरीद और नए कार्यों के श्री गणेश के लिए सर्वोत्तम माना जाने वाला पुष्य नक्षत्र अबकी बार अपने साथ, बुधादित्य योग का संयोग लेकर आया है।
कार्तिक माह में दीपावली के पूर्व आने वाले पुष्य नक्षत्र का इंतजार हर किसी व्यापारी व ग्राहको को होता है।
इस वर्ष पुष्य नक्षत्र की शुरूआत शुक्रवार 13 अक्टुम्बर प्रातः 7 बजकर 47 मिनट से प्रारंभ होकर 14 अक्टुम्बर शनिवार को प्रातः 6.54 तक रहेगा।
इस पुष्य नक्षत्र के दिन की खास बात यह भी है की पुरे दिन पुष्यनक्षत्र होने से नागरिकों को खरीदी के लिए समय की कमी नही होगी ।
पुष्य नक्षत्र के साथ बने बुधादित्य योग को लेकर व्यापारी भी उत्साहित है।

साथ ही उच्चराशि कन्या में स्वग्रही बुध की सूर्य के साथ बुधादित्य योग भी बना है जो व्यापारियों के लिए दीपावली पूर्व लाभकारी होगा, वही ग्राहकों को भी मन माफिक खरीदी का मौका मिलेगा। .......ज्योतिषी रवि जैन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Makar Sankranti मकर संक्रांति

  #मकर_संक्रांति, #Makar_Sankranti, #Importance_of_Makar_Sankranti मकर संक्रांति' का त्यौहार जनवरी यानि पौष के महीने में मनाया जाता है। ...