10 मार्च 2024

PM Narendra Modi unveiled the 'Statue of Valour' of Lachit Borphukan, in Jorhat, Assam on March 09 | अहोम जनरल वीर लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊँची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

 



PM Narendra Modi unveiled the 'Statue of Valour' of Lachit Borphukan, in Jorhat, Assam on March 09 | प्रधानमंत्री मोदी ने 'वीर योद्धा' अहोम जनरल' लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। 



वन्दे मातरम् 🇮🇳

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #असम के #जोरहाट के #लहदोईगढ़ में अहोम जनरल वीर लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊँची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा, जिसे 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' कहा जाता है, का अनावरण लाचित बरफुकन मैदाम विकास परियोजना में किया गया था। मोदी ने एक अहोम अनुष्ठान में भाग लिया और उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी थे। 

मुगल सेना के विरुद्ध वर्ष 1671 में #सरायघाट_की_लड़ाई के नेतृत्वकर्ता #वीर_लाचित_बोरफुकन जी को शत् शत् नमन !


Vande Mataram 🇮🇳

Prime Minister Narendra Modi unveiled a 125-feet tall bronze statue of Ahom General Veer Lachit Borphukan at #Ladhoigarh in #Jorhat, #Assam. The statue, called the 'Statue of Valour', was unveiled at the Lachit Barphukan Maidam Development Project. Modi participated in an Ahom ritual and was accompanied by Chief Minister Himanta Biswa Sarma.

Salutes to the brave Lachit Borphukan ji who led the battle of Saraighat against the Mughal army in the year 1671!


#inspirational_personality


🇮🇳💐🙏

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व 

#आजादी_का_अमृतकाल

साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 



सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

09 मार्च 2024

Ramprasad_Bismil | रामप्रसाद_बिस्मिल

 "न चाहूँ मान दुनिया में, न चाहूँ स्वर्ग को जाना

मुझे वर दे यही माता रहूँ #भारत पे दीवाना

करुँ मैं कौम की सेवा पडे़ चाहे करोड़ों दु:ख

अगर फ़िर जन्म लूँ आकर तो भारत में ही हो आना



लगा रहे प्रेम #हिन्दी में, पढूँ हिन्दी लिखूँ हिन्दी

चलन हिन्दी चलूँ, हिन्दी पहरना, ओढना खाना

भवन में रोशनी मेरे रहे हिन्दी चिरागों की

#स्वदेशी ही रहे बाजा, बजाना, राग का गाना

लगें इस देश के ही अर्थ मेरे धर्म, विद्या, धन

करुँ मैं प्राण तक #अर्पण यही प्रण सत्य है ठाना

नहीं कुछ गैर-मुमकिन है जो चाहो दिल से "बिस्मिल" तुम

उठा लो देश हाथों पर न समझो अपना बेगाना"

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

#रामप्रसाद_बिस्मिल #Ramprasad_Bismil

🇮🇳💐🙏

🇮🇳 वन्दे मातरम् 🇮🇳

#आजादी_का_अमृतकाल


साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 



सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

Zakir Hussain | जाकिर हुसैन | Tabla Player and Composer

 





आज प्रसिद्ध तबला वादक और संगीतकार ज़ाकिर हुसैन का जन्मदिन है. जाकिर हुसैन का जन्म 09 मार्च 1951 को हुआ था. जाकिर हुसैन मशहूर तबला वादक क़ुरैशी अल्ला रखा ख़ान के पुत्र हैं. अल्ला खान भी तबला बजाने में माहिर माने जाते थे. जाकिर हुसैन का बचपन मुंबई में ही बीता. प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज के बाद जाकिर हुसैन ने कला के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करना शुरु कर दिया.

🇮🇳 बारह साल की उम्र से ही जाकिर हुसैन ने संगीत की दुनिया में अपने तबले की आवाज को बिखेरना शुरु कर दिया था. 1973 में उनका पहला एलबम “लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड” आया था. उसके बाद तो जैसे जाकिर हुसैन ने ठान लिया कि अपने तबले की आवाज को दुनिया भर में बिखेरेंगे. 1973 से लेकर 2007 तक ज़ाकिर हुसैन विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समारोहों और एलबमों में अपने तबले का दम दिखाते रहे. ज़ाकिर हुसैन भारत में तो बहुत ही प्रसिद्ध हैं ही साथ ही विश्व के विभिन्न हिस्सों में भी समान रुप से लोकप्रिय हैं.

🇮🇳 अपने इस हुनर के लिए ज़ाकिर हुसैन को कई सम्मान और पुरस्कार भी मिले हैं. 1988 में जब उन्हें पद्म श्री का पुरस्कार मिला था तब वह महज 37 वर्ष के थे और इस उम्र में यह पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी. इसी तरह 2002 में संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण का पुरस्कार दिया गया था.

🇮🇳 ज़ाकिर हुसैन को 1992 और 2009 में संगीत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड भी मिला है.

🇮🇳 आज भी जाकिर हुसैन के तबले का जादू बरकरार है और वक्त के साथ उम्मीद है आगे भी जारी रहेगा.

साभार: jagran.com

🇮🇳 #पद्मश्री, #पद्मभूषण और #पद्मविभूषण से सम्मानित Awarded with #Padmashree, #PadmaBhushan and #PadmaVibhushan.; मशहूर #तबलावादक उस्ताद #जाकिर_हुसैन जी #Tabla player Ustad #Zakir_Hussain को जन्मदिन की हार्दिक बधाई !

🇮🇳🌹🙏

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व

#आजादी_का_अमृतकाल


साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 



सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

Dr. Nagendra | डॉ॰ नगेन्द्र (साहित्यकार)



 डॉ॰ नगेन्द्र सर्वतोमुखी प्रतिभासम्पन्न #साहित्यकार थे । वे श्रेष्ठ निबन्धकार, संस्मरणकार, यात्रा वृतान्त लेखक, आलोचक, सम्पादक थे । डॉ॰ नगेन्द्र रसवादी आलोचक माने जाते हैं । वे व्यावहारिक एवं सैद्धान्तिक समीक्षक के रूप में जाने जाते हैं । वे श्रेष्ठ अनुवादक भी रहे हैं ।

🇮🇳 आचार्य राममूर्ति त्रिपाठी ने कहा है: ”आचार्य नगेन्द्र एक व्यक्ति ही नहीं, संस्था थे ।” उन्होंने अनुसन्धान परिषद की स्थापना के साथ-साथ काव्यशास्त्र के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण ग्रन्धों और अंशों का अनुवाद भी कराया था, साथ ही इन्हें समृद्ध भी कराया था । उन्होंने व्यावहारिक समीक्षक के रूप में नये मानदण्ड स्थापित किये ।

🇮🇳 डॉ॰ नगेन्द्र का जन्म सन् 1916 को #अलीगढ़ के #अमरौली में हुआ था । प्रारम्भ में उन्होंने अंग्रेजी और हिन्दी में एम॰ए॰ किया । तत्पश्चात् हिन्दी से डी॰लिट॰ की उपाधि प्राप्त की । वे आकाशवाणी में भी रहे । नगेन्द्रजी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में भी कार्य किया । अपने श्रेष्ठ कृतित्व के लिए वे ”पद्‌मभूषण” तथा ”भारत भारती’ से भी सम्मानित हुए ।

🇮🇳 उन्होंने रीतिकालीन कविता और ‘सुमित्रानन्दन पन्तं’ ‘मैथिलीशरण गुप्त’ की द्विवेदी युगीन कृति ”साकेत” आदि पर रचनात्मक, सैद्धान्तिक, व्यावहारिक समीक्षा लिखी । उन्होंने एक सम्पादक के रूप में भारतीय साहित्य, हिन्दी साहित्य का इतिहास तथा संस्कृत और अंग्रेजी साहित्य की प्रमुख कृतियां ”साहित्य शास्त्रीय” का अनुवाद कर उसकी टीका भी लिखी ।

🇮🇳 उन्होंने पद्य के क्षेत्र में मौलिक लेखन करते हुए अनुवाद कार्य भी किया । उन्होंने गोल्डस्मिथ द्वारा रचित ”दी ट्रेवलर” का अनुवाद “भ्रांत” शीर्षक से प्रस्तुत किया । यह कार्य मात्र सोलह-सत्रह वर्ष की अवस्था में किया । ”बनमाला” और “छन्दमयी” उनकी खण्डकाव्यात्मक रोमांटिक रचनाएं हैं । इन रचनाओं में पन्त, प्रसाद की छायावादी दृष्टि दिखाई पड़ती है ।

🇮🇳 उन्होंने विचार और अनुभूति, विचार और विश्लेषण, अनुसन्धान और आलोचना, आलोचक की आस्था, आस्था के चरण, नयी समीक्षा, नये सन्दर्भ इत्यादि निबन्ध अपनी भारतीय शैली के उनुक्त चिन्तन के अनुसार लिखे हैं । उनकी शैली में निजीपन है, प्रौढ़ता है । उनके निबन्ध व्यक्तिपरक एवं विषयपरक दोनों ही हैं । उन्होंने चेतना के बिम्ब तन्त्रलोक से मन्त्रलोक तथा अप्रवासी की यात्राएं पर संस्मरण भी लिखे हैं ।

🇮🇳 वे सर्वश्रेष्ठ आलोचक हैं । उन्होंने समीक्षा के नये प्रतिमान स्थापित किये । उनकी छायावादी, प्रगतिवादी, प्रयोगवादी तथा नयी कविता की प्रवृत्तियों की ओर निरन्तर बढ़ती चली गयी । उनका समीक्षक चिन्तन स्वस्थ एवं पूर्वाग्रह से रहित है ।

साभार: hindilibraryindia.com

🇮🇳 #पद्मभूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित #Honored with Padma Bhushan and Sahitya Akademi Award ; भारत के प्रसिद्ध हिन्दी #साहित्यकार #डॉ_नगेन्द्र जी #Literature #Dr_Nagendra



को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि !

🇮🇳💐🙏

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व

#आजादी_का_अमृतकाल


साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 



सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

Dr. Harikrishna Devsare | डॉ. हरिकृष्ण देवसरे

 


ऐसे उदाहरण बहुत कम हैं, जब कोई #साहित्यकार जानबूझकर साहित्य की उस धारा में दस्तक दे, जिसे उस समय कोई विधा मानने तक को तैयार न हो. फिर आजीवन उसकी साधना करता रहे. लोगों की टीका-टिप्पणी, आलोचना, विवेचना से अलिप्त केवल और केवल शब्द-साधना में जुटा रहे. अपने संपूर्ण बौद्धिक सामर्थ्य, निष्ठा, लगन, आत्मविश्वास, संवेदना, संचेतना, मेहनत, मौलिक दृष्टि, राग-अनुराग, संकल्प-विकल्प, सर्जनात्माकता, सौमनस्यता तथा सपनों से उसे इतना समृद्ध कर दे कि उसका योगदान उस विधा के लिए मील का पत्थर बन जाए. सतत लेखन करता हुआ वह अकेला ही इतनी दूर चला आए कि दूसरों के लिए उसकी उपलब्धियां महज सपना दिखाई पड़ें. फिर अपनी बहुआयामी साधना के बल पर वह लक्ष्यानुरागी एक दिन उस विधा का आइकन बन जाए. हिंदी #बालसाहित्य को ऐसा ही युगप्रवर्तनकारी मुकाम देने का काम किया है‘—डॉ. हरिकृष्ण देवसरे ने.

🇮🇳 उन्होंने न केवल प्रचुर मात्रा में बालसाहित्य रचा, बल्कि इस क्षेत्र में अनेक नई बहसों और आंदोलनों को जन्म देने का श्रेय भी उन्हें प्राप्त है. ये बहसें और आंदोलन हिंदी बालसाहित्य में आधुनिकताबोध तथा उसकी प्रासंगिकता को बनाए के लिए अत्यावश्यक थे. ऐसे आंदोलनों से वे न सिर्फ स्वयं जुड़े, बल्कि नए लोगों को जुड़ने के लिए सतत प्रेरित-प्रोत्साहित करते रहे. इस दौरान बालसाहित्य की धारा में विचलन भी आए. #स्वाधीन भारत में एक ओर नवनिर्माण की प्रेरणा जगाने वाले साहित्य की जरूरत थी, इसलिए प्रगतिशील साहित्यकारों का एक वर्ग सामने आया, जिसमें बालसाहित्यकार भी सामने आए. दूसरी ओर यथास्थिति बनाए रखने के लिए विरोधी साहित्यकारों ने आलोचना-प्रत्यालोचना का सिलसिला बनाए रखा. पर वे डटे रहे. उनका सुदीर्घ लेखकीय सफर हिंदी बालसाहित्य के प्रबोधन का युग है. जिसका एक सूत्र स्वयं डॉ. देवसरे के हाथों में है. उन्होंने खुद लगातार लिखा और निरंतर नए-नए लेखकों को प्रोत्साहन भी करते रहे. उनसे प्रेरित बालसाहित्यकारों की लंबी शृंखला है. वे हिंदी बालसाहित्य में आधुनिकतावादी धारा का नेतृत्व करते हैं. जीवन के सात दशक पार कर चुके देवसरे जी के कलम में आज भी बचपन का जोश और ऊर्जा है.

🇮🇳 कलम के धनी देवसरे ने बालसाहित्य शोध के क्षेत्र में पहली-पहली दस्तक दी, कामयाब हुए और अपने नाम के आगे ‘डॉक्टर’ लिखा ले गए. संपादकी में कदम रहा तो ‘पराग’ को आधुनिक दृष्टि से संपन्न किया, पत्रकारिता के नए मानक कायम किए. उनके संपादन में निकले अंक आज भी स्तरीय बालसाहित्य तथा उत्कृष्ट संपादन की कसौटी बने हैं. अनुवादकर्म से जुड़े तो बालसाहित्य से लेकर #बालमनोविज्ञान  #child Psychology तक इतनी अनुदित पुस्तकें दीं कि देशी-विदेशी धरोहरों से हिंदी बालसाहित्य निखर उठा. समीक्षाकर्म में उनकी दृष्टि बहुतों के लिए मानक का काम करती रही. यही नहीं, हिंदी में बच्चों के लिए कॉलम लेखन की शुरुआत कर उन्होंने बालअस्मिता को नए आयाम दिए. कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक, जीवनी, समीक्षा, आलोचना, पत्रकारिता, संपादन, संयोजन, संस्मरण आदि लेखन के जितने भी क्षेत्र, जितने रंग तथा विधाएं हैं, उन सभी में उन्होंने भरपूर बालसाहित्य रचा. बालसाहित्य के क्षेत्र में तो वे कितने ही आंदोलनों के प्रेरक, जन्मदाता, शुभेच्छु और संचालक हैं. अपने पाठकों का उन्हें भरपूर प्यार मिला. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा भी. अनेक पुरस्कार उनके नाम से जुड़कर पुरस्कृत हुए. वे भारतीय बालसाहित्य के ‘प्रेरक-पुरुष’, नक्षत्र हिंदी बालजगत के हैं.

🇮🇳 उनकी यात्रा एक समर्पित शब्दकार की अनथक यात्रा है. जिसमें संघर्ष हैं और बहुत से अवरोधक भी. लेकिन विराम कहीं नहीं है. यहां तक कि बीमारी ने शरीर को जकड़ा, भोजन से अधिक दवाएं खाने का महीनों लंबा सिलसिला चला रहा, तो भी उन्होंने लिखना नहीं छोड़ा. मस्तिष्क लगातार बालसाहित्य की बेहतरी और उसके उत्थान के बारे में सोचता रहा. कलम निरंतर कागज रंगती रही. अपनी समर्पित साहित्य साधना से उन्होंने बेशुमार प्रतिष्ठा बटोरी. हजारों प्रशंसक बनाए तो दर्जनों ईर्ष्यालु आलोचक भी. देश-विदेश में पहचान बनी. हिंदी बालसाहित्य के लिए वे स्वयं एक आंदोलन, एक मुकाम और एक अनवरत यात्रा हैं. बालसाहित्य के क्षेत्र में उन्होंने नए प्रयोग किए, जिनका प्रमाण हैं, उनकी तीन सौ से अधिक पुस्तकें. हिंदी बालसाहित्य का इतिहास, उनके बिना पूरा हो सके, यह संभव नहीं. उनके बारे में जानना, हिंदी बालसाहित्य की विकास यात्रा से संवाद करना भी है. कमजोर बिंदुओं की पहचान उनके साहित्य में भी की जा सकती है, परंतु उस समय हमें ध्यान रखना होगा कि वे हिंदी बालसाहित्य की नींव के पत्थर तैयार करने वाले बालसात्यिकारों में है. इसलिए वहाँ जो अनगढ़पन है उसी पर हिंदी बालसाहित्य की आज सुंदर इमारत निर्माणाधीन है.

हमारे बालसाहित्यकार का बचपन---

मध्यप्रदेश के #रीवा संभाग में एक जिला है, #सतना. विंध्य की पठारियों पर आबाद, समुद्र तल से 315 मीटर ऊपर, उत्तरप्रदेश की सीमा से गलबहिंया लेता हुआ. तमसा(टोंस), सोन, पसौनी, सतना और सिमरावल जैसी नदियां उनकी पथरीली जमीन को अभिसिंचित करती रहती हैं. इन सबमें प्रमुख नदी है—तमसा. यह कौमुर की पहाड़ियों पर स्थित तमसा कुंड से अपनी यात्रा आरंभ करती है. इतिहास में वह इलाका #बुंदेलखंड के नाम से जाना जाता है. जहाँ के चप्पे-चप्पे पर #वीरता और #बलिदान की गाथाएं  #Stories of bravery and #sacrifice रची गई हैं. वहाँ के लोग आज भी अपनी स्वतंत्र अस्मिता के लिए जूझ रहे हैं. वे लोग भोले हैं. अपनी आन-बान के लिए मर-मिटना उनकी शान रही है. वीरता और साहस उनके रक्त में घुले-मिले हैं. अपने वीर-बांकुरों की गौरव-गाथा यहाँ के लोकगायक ‘हरबोले’ जब भी गाते हैं, तो जरा-जर्जर शिराएं हुंकारने लगती हैं. ‘बुंदेले हरबोलों के मुंह…’ सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता तो सिर्फ बानगी है जो दिखाती है कि वीर बुंदेलों के स्वर में कितना ओज और सोज रहा होगा. महाभारत बाकी देश के लिए इतिहास और नीति की कथा है. पर बुदेलखंड हवा में ‘पंडवानी’ के रूप-स्वर में हुंकारने लगती है, जिसे सुनकर देह में जवानी कसमसाने लगती है. पर असली वीरता तो यहाँ के इतिहास, यहाँ की लोकगाथाओं और यहाँ किलों, बुर्जों के खंडहरों में छिपी है. यहाँ इनकी वीरगाथा सदैव श्लाघनीय रही हों, ऐसा नहीं है. उन्नीसवीं शताब्दी के आरंभ में ही यहाँ के शासक श्रीविहीन होकर अंग्रेजों के पिछलग्गू बन चुके थे. पहले स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने अपने ही देशवासियों के विरुद्ध तलवारें भांजी थीं. झाँसी और ग्वालियर के विरुद्ध संग्राम में उन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया. पर वह इतिहास का ऐसा मोड़ था जब बड़े-बड़ों का ईमान डिगा हुआ और हौसला पस्त था.

🇮🇳 बुंदेलखंड का बड़ा हिस्सा कभी रीवा रियासत के अंतर्गत आता था. उसका इतिहास बहुत पुराना है. रामायण और महाभारत में इसका जिक्र आया है. यहीं चित्रकूट स्थल है, जहाँ राम ने वनवास के चौदह वर्ष बिताए थे. तुलसी की याद को संजोए रामवन में तुलसी संग्रहालय है. महाभारत में इस क्षेत्र का उल्लेख है हय, कलचुरी अथवा चेदि वंश के राज्य के रूप में हुआ है. कालांतर में बौद्ध धर्म की बयार चली तो यहां के शासक उसकी शरण में चले गए. परिव्राजक राजाओं का कोट आज भी उन दिनों की याद दिलाता है. गुप्त शासन में यह क्षेत्र मगध के अधीन चला गया. बाद में कुछ वर्षों तक यहाँ मुस्लिम बादशाहों ने राज किया. जिन लोगों ने #जगनकि का ‘आल्ह खंड’ पढ़ा या सुना है, वे आल्हा-ऊदल और उनकी बहादुरी को भी जानते होंगे. उन दोनों रणबांकुरों की गीतिकथाएं आज भी किंल्जिर के किले के खंडहरों में गूँजती हैं. उन्नीसवीं शताब्दी में यह इलाका पिंडारियों से हमले से थरथराने लगा था. उससे घबराकर तत्कालीन श्रीविहीन सम्राट जयसिंह ने अंग्रेजों की शरण ली. अंग्रेजों के इस उपकार का बदला जयसिंह के उत्तराधिकारी राजा रघुराज सिंह ने अंग्रेजों की मदद करके चुकाया. कृतज्ञता अर्पण का सिलसिला यहीं नहीं था. राजनीतिक स्वार्थ ने उसे अपने ही लोगों से लड़वाया. अंग्रेजों की चाटुकारिता को विवश किया. बदले में अंग्रेजों ने उसे ‘हिज हाइनेस’ और महाराजा की पदवी से नवाजा, सोलह तोपों की सलामी दी गई. श्रीविहीन सम्राट युद्ध के मैदान से बाहर तोपों के धमाके सुनकर मुँह मियां मिट्ठू बन लेते हैं. वीर सम्राट को मैदान में टकराती तलवारों की टंकार प्यारी लगती है.

इसी सतना जिले में ही एक तहसील है, #नागोद! अठारहवीं शताब्दी तक यह #उंचेहरा के नाम से जानी जाती थी. उंचेहरा, उच्चकल्प का अपभ्रंश है, जो मगध राज्य के अंतर्गत आता था. सातवीं शताब्दी में यह परिहार राजपूतों की राजधानी थी, जो माउंट आबू से विस्थापित होकर वहाँ पहुँचे थे और वहाँ के गहरवार शासकों को युद्ध में परास्त कर, अपना स्वतंत्रा राज्य कायम किया था. उनके राज्य की सीमाएं महोबा और मऊ को छूती थीं. नौवीं शताब्दी में परिहारों को चंदेलों ने पूर्व की ओर खदेड़ दिया, जहाँ उनके राजा धारा सिंह ने चौदहवीं शताब्दी में नागोद के किले को जीतकर अपना खोया वैभव दुबारा प्राप्त कर लिया. पंद्रहवीं शताब्दी में उंचाहेरा(उच्चकल्प) राजाभोज के अधीन था, जिसने वहां कई भवनों, मंदिरों और धर्मालयों का निर्माण कराया. 1820 में राजा जयसिंह ने जब एक ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि की, उस समय नागोद पन्ना रियासत का हिस्सा था. 1857 में वहाँ के राघवेंद्र सिंह ने ब्रिटिशों की मदद की. अपनों से दगा का पारितोषिक मिला. चालबाज अंग्रेजों ने उसे ग्यारह गॉंव सहित नागोद की रियासत का मुखिया बना दिया गया. इस अवसर पर उसको नौ तोपों की सलामी भी दी गई. राघवेंद्र सिंह नागोद के राजा कहलाने लगे, जिनकी ‘श्री’ अंग्रेजों के दरबार में बंधक थी.

🇮🇳 नागोद की धरती बड़ी संपन्न है. यहाँ हीरा और पन्ना की खाने हैं. सीमेंट के बड़े-बड़े कारखाने, धुआँ उगलती फैक्ट्रियां हैं. इसी नागोद एक साहित्यकार रहते थे. नाम था #इकबाल_बहादुर_देवसरे. नवाबराय के समकालीन, उनके दोस्तों में से एक. #नवाबराय की तरह ही उनका भी इतिहास लेखन में दखल था. कविता और कहानियां भी लिखते थे. मगर दोनों में एक बुनियादी अंतर था. नवाबराय किसानों और मजदूरों को पात्रा बनाते, इकबाल बहादुर देवसरे के पात्रा इतिहास के उपेक्षित और तिरष्कृत नायक थे. भूले-बिसरे चेहरे. इतिहास के कूड़ेदान में दबे, चंद फूल और कलियां. इकबाल बहादुर उन्हीं बिसरा दिए गए नायकों तथा अनूठे चरित्रों को अपने उपन्यासों के माध्यम से उजाले में लाने का प्रयास करते रहते. लिखना उनके लिए साधना थी. एक बार कलम उठाते तो मानो भाव-समाधि में चले जाते. खाना-पीना सब बिसर जाता. चेतना पात्रों के साथ हिल-मिल जाती. मन दौड़ता, कलम चलती और घटनाएं शब्दबद्ध होकर कागज को रंगती चली जातीं. रचना पूरी होते ही इतिहास का वह कोना स्फटिक-सा चमचमा उठता, जिसे वक्त विस्मृति के गर्त में ढकेल चुका था. समय की महानदी में डूब चुकी संवेदनाएं किनारे लगकर सीप-सी झिलमिलाने लगतीं. कागज पर उकेरे गए शब्द अतीत का प्रामाणिक आइना बन जाते.

एक किस्सा है, एक बार किसी उपन्यास को लिखने बैठे तो बस लिखते रहे. घंटों बीत गए. बहु विभा परेशान. दो-एक बार वे दरवाजे की ओट से ‘ससुरजी’ को लेखन में डूबे देख चुकी थीं. चाहती थीं कि लिखना रोक चाय-नाश्ते की भी सुध लें. लेकिन एक सर्जक की एकाग्रता में विघ्न कैसे डालें! एक बार हिम्मत करके पास तक आईं. वहाँ जो देखा तो हैरान रह गईं. #कलम की स्याही तो कभी की खत्म हो चुकी थी, किंतु भाव-तरंग में डूबे सर्जक को उसका जरा-भी भान ही नहीं था. वह तो अपने पात्रों के साथ इतिहास में उतरा हुआ था. हाथ कलम के साथ थे, मन पात्रों के बीच, उनके अनुभव और सोच से गुजरता, दूर अतीत में गोते खाता, घटनाओं का साक्षी बना हुआ. ‘बहू’ ने सोचा थोड़ी देर बाद जान जाएंगे कि शब्द सिर्फ हवा में विचर रहे हैं. इसलिए वे वहां से हट गईं. पर उत्सुकता के कारण अधिक देर के दूर न रह सकी. अनचीन्ही आशंका और कौतूहल उन्हें थोड़ी देर बाद फिर समाधिरत लेखक के करीब ले गए. इस बार फिर वही झटका. कलम की हवाई यात्रा अब भी पूर्ववत जारी थी. इसबार वे स्वयं पर संयम न रख सकीं. ‘ससुरजी’ को टोका तो जैसे वे तंद्रा से बाहर आए. अपनी बेखुदी पर खुद हैरान. ‘बहू’ के आगे कुछ शर्मिंदा भी. उसके बाद ‘ससुरजी’ के लिए तीन-चार पेन भरकर रखने की जिम्मेदारी बहू ने स्वयं सँभाल ली.

🇮🇳 1923 तक नवाबराय की भांति वे भी उर्दू में लिखते रहे. उसके बाद नवाबराय हिंदी के प्रेमचंद बने और उपन्यास सम्राट कहलाए. इकबाल बहादुर देवसरे जो थे, वही बने रहे. लेकिन अपने दोस्त की तरह वे भी उर्दू का दामन छोड़ हिंदी की शरण में आ गए. यह बात अलग है कि वर्षों तक उर्दू में रमा रहा दिमाग अब भी उसी भाषा में सोचता. कलम अलिफ-बे-ते लिखते समय ज्यादा सहज नजर आती. अपनी हर नई पुस्तक का पहला ड्राफ्ट वे उर्दू में तैयार करते. बाद में उसको हिंदी में सुधारते. सही अनुवाद के लिए बेटे या बहू की मदद भी लेते. इस बात से अनजान की चाहे-अनचाहे इस तरह वे अपने बेटे-बहू के मन में भी साहित्य का बिरवा रोप रहे हैं. उस पौधे को पानी दे रहे हैं, जो एक दिन हिंदी बालसाहित्य के नए शिखर का निर्माण करने वाला सिद्ध होगा. इतिहास का वह कालखंड स्वतंत्रा बालसाहित्य की अवधारणा से दूर था.

🇮🇳 लेखक चाहे उर्दू का हो या हिंदी का. सिर्फ लिखकर तो पेट भर नहीं सकता. पेट भरने के लिए इकबाल बहादुर देवसरे अध्यापन से जुड़े थे. भावुक और संवेदनशील. ऐसा ही उनका विषय था. संवेदनाओं और कलात्मकता से भरपूर. जी हाँ, वे बच्चों को ड्राइंग पढ़ाते थे. लेकिन उनकी कलात्मकता सिर्फ रंगों को सजाने-संवारने तक सीमित न थी. साहित्य और कला के साथ उन्हें संगीत-प्रेम भी उपहार में मिला था. सधी उंगलियां हारमोनियम पर भी स्वर निकाल सकती थीं. गद्य और पद्य दोनों में उनका समान दखल था. कविता-कहानी-उपन्यास हर विधा में उन्होंने स्तरीय लेखन किया. लेकिन उपन्यास विधा को उन्होंने विशेषरूप से समृद्ध किया. उपन्यास भी दो-चार नहीं, पूरे अठारह. भारी-भरकम. अधिकांश ऐतिहासिक पात्रों और घटनाओं पर आधारित हैं. उनके अलावा कविताएं, कहानी और लेख भी. उनके लेखन में राजशाही और सामंतवाद का वह वैभव देखने को मिलता है, जिसकी नियति अपने ही बोझ से दबकर इतिहास बन जाना था. और वही हुआ भी था.

उन्हीं इकबाल बहादुर देवसरे के घर हरिकृष्ण देवसरे का जन्म हुआ, 3 मार्च, 1940 को. माँ #धर्मपरायण थीं. रामायण की अनुरागी. घर का काम करते-करते उसकी चौपाइयां गुनगुनाती रहतीं. मन हरिभजन में लगा रहता था. बेटे को पुकारने पर ‘हरिनाम’ अपने आप उच्चारा जाए, यही सोचकर उन्होंने बेटे का नाम ‘हरिकृष्ण’ रखा था. प्यार से वे उसको ‘हरि’ कहकर बुलातीं. हरि को उन्होंने बड़ी तपस्या के बाद पाया था. उनसे पहले एक बेटे की असमय मृत्यु हो चुकी थी. नवांकुर के साथ भी प्रकृति कोई क्रूर खेल न खेल जाए, यही सोचकर जन्म के साथ ही उसका एक कान नोंच दिया गया. देवी तो देवी है. भले ही मौत की हो, वह जूठी भेंट भला क्यों लेगी! इसलिए उसकी नजर पड़ने से पहले ही शिशु ‘हरि’ को जूठा कर दिया गया. गँवई मन का भोला विश्वास. एक मिथ. मान लिया गया कि इससे बेटा बुरी नजर और आसन्न विपदाओं से दूर रहेगा.

🇮🇳 इसी के साथ-साथ एक और टोटका सालों-साल चलता रहा. हर जन्म दिन के अवसर पर सात सुहागिनें घर में जुटतीं. बालक हरि को एक छबरिया में बिठाया जाता. मां बेटे के लिए मंगल कामना करती, मनौतियां माँगती. लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं करती. सातों सुहागिनें भी मंगलगीत में साझा करते हुए एक साथ उस छबरिया को खींचतीं. स्त्री का जीवन तप का जीवन है. फिर सुहागिन जीवन तो…अबोल-अनूठी-अनमोल साधना है. दिन-भर घर-गृहस्थी के काम में जुटना. सास-ससुर की सेवा, पशुओं की देखभाल. ऊपर से जब-तब बड़ों की डॉंट-फटकार और वर्जनाओं को सुनना. फिर घूँघट की ओट से चुपचाप सहते जाना.

🇮🇳  ऐसा जन्म, जिंदगी पाकर भी जो स्त्री रात को मग्न-मन पति और घर के बुजुर्गों के पाँव दबाए, पति-परमेश्वर की सेज सजाए, वंश चलाने के उसका अंश अपने गर्भ में धारण करे, करवाचौथ के दिन स्वयं निर्जला रहकर पति और बच्चों के लिए लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करे—उसकी बोल-बानी, हाथ-परस में जस तो होगा ही. उसी जस का थोड़ा हिस्सा बालक के बुरी बलाओं से बचाने के काम आए, उसको किसी की नजर न लगे, इसलिए सातों सुहागिनें छबरिया को खींचकर अपने परस से शिशु को अभय-वर देतीं. शिशु जब तक बैठने लायक रहता, तब तक वे उसको बिठाकर खींचती. सँभलकर दौड़ लगाने लायक हो जाता तो उसको छबरिया में खड़ा कर दिया जाता. और सातों सुहागिनें उसको बस छू-भर देतीं. उनके छूते ही मामूली छबरिया बच्चे की ढाल बन जाती. मंगलगीत अदृश्य कवच-कुंडल में ढल जाते.

🇮🇳 इलाके की परंपरा. रस्म के बाद छबरिया को बहुत सहेजकर रखा जाता. साल-दर-साल. बालक जवान हो जाता. विवाह के लिए रिश्ते आने लगते, तब भी वह टोटका अन्टोक जारी रहता. विवाह की शहनाई बजने को होती, तभी उस छबरिया के विसर्जन का समय आता. विसर्जन के समय की भी रीति-रिवाज और परंपराएं थीं. शादी पक्की होते ही छबरिया को वधु-गृह भिजवा दिया जाता. वहाँ से वह मिठाइयों से भरकर वापस आती. एक और सुहागिन के साथ. साथ आई मिठाई को गॉंव-जवार सब जगह बँटवाया जाता. मानो इतनी देर तक सुहागिनों के आशीर्वाद फलने पर खुशी मनाई जा रही हो. उस खुशी पर गॉंव-ज्वार के सब लोग मुँह मीठा कर लें, तब जाकर वह रस्म पूरी होती. माता-पिता के साथ वे सुहागिनें भी मानो निश्चिंत हो जातीं. शायद यह सोचकर कि जातक की रक्षा के लिए उनकी जगह एक और सुहागिन है. पतिव्रता स्त्री जो उसके लिए करवाचौथ का व्रत रखेगी. आवश्यकता पड़ने पर वह सावित्री की भाँति पति के लिए यमराज से भी टक्कर ले सकती है. भारतीय संस्कृति स्त्री के ऐसे ही बलिदानों और संकल्पगाथाओं की न जाने कितनी कहानियां समेटे हुए है. हर स्त्री का जीवन अपने आप में एक बलिदान-कथा ही तो है.

साभार: ओमप्रकाश कश्यप

jagran.com (2013)

🇮🇳 साहित्य अकादमी बाल साहित्य लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित; प्रसिद्ध #बाल #साहित्यकार एवं संपादक #हरिकृष्ण_देवसरे जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि !

🇮🇳💐🙏

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व

#आजादी_का_अमृतकाल


साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 



सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

Harishankar Sharma | हरिशंकर शर्मा (साहित्यकार)

 




#साहित्यकार

#हरिशंकर शर्मा #Harishankar Sharmaका जन्म 19 अगस्त 1891 ई. को उत्तर प्रदेश में #अलीगढ़ जनपद के #हरदुआगंज कस्बे में हुआ था। उनके पिता का नाम #पंडित_नाथूराम_शंकर_शर्मा था जोकि हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे। बचपन से ही उन्हें घर में साहित्यिक वातारण मिला था, जिसका पंडित जी पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ा। एक दिन वह भी आया कि वे राष्ट्र के मूर्धन्य साहित्यकारों में गिने जाने लगे थे।

🇮🇳 हिंदी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, लेखक, व्यंग्यकार और पत्रकार स्व. हरिशंकर शर्मा। उन्हें उर्दू, फ़ारसी, गुजराती तथा मराठी आदि भाषाओं का अच्छा ज्ञान था। पंडित हरिशंकर शर्मा हिन्दी के कुछ गिने चुने हास्य लेखकों में से एक थे। इनकी गिनती अपने समय के उच्च कोटि के पत्रकारों में होती थी। उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं का सफल सम्पादन किया था।

🇮🇳 अपनी रचनाओं के माध्यम से हरिशंकर शर्मा #समाज में फैली रूढ़ियों, कुरीतियों तथा अन्य बुराइयों पर करारी चोट करते थे। ‘आर्यमित्र’ तथा ‘भाग्योदय’ के अतिरिक्त आपने, ‘आर्य संदेश’, ‘निराला’, ‘साधना’, ‘प्रभाकर’, ‘सैनिक’, ‘कर्मयोग’, ‘ज्ञानगंगा’ तथा ‘दैनिक दिग्विजय’ आदि कई पत्र-पत्रिकाओं का कुशलता एवं स्वाभिमान के साथ #सम्पादन किया था। वे उनमें विविध विषयों से संबंधित साम्रगी के साथ-साथ सुरुचिपूर्ण हास्य-व्यंग्य की रचनाएँ भी प्रकाशित करते थे। इन रचनाओं के माध्यम से वे समाज में व्याप्त कुरीतियों, रूढियों तथा विभीषिकाओं पर कारारी चोट करते थे। ‘आर्यमित्र’ के सम्पादन के दिनों में सर्वश्री #बनारसीदास_चतुर्वेदी, #डाॅ_सत्येन्द्र तथा #रामचन्द्र_श्रीवास्तव जैसे सुयोग्य व्यक्तियों का सहयोंग उन्हें प्राप्त हुआ था। ‘आर्यमित्र’ का सम्पादन पंडित जी से पूर्व #पंडित_रूद्रदत्त_शर्मा सम्पादकाचार्य तथा #लक्ष्मीधर_वाजपेयी ‘सर्वानन्द’ के नाम से कर चुके थे।

🇮🇳 पंडित हरिशंकर शर्मा जहाँ गंभीर रचनाएँ लिखने के लिए प्रसिद्ध थे, वहीं उनकी #हास्य-व्यंग्य पूर्ण रचनाएँ भी सोद्देश्य होती थीं। वे विशिष्ट भाषा-शैली तथा भाव-भंगिमा लिए होती थीं। जहाँ अधिकतर हास्य-व्यंग्य की रचनाएँ केवल मंनोरंजन के उद्देश्य से फूहड़पन, अश्लीलता तथा निम्न कोटि की होती थीं, वहीं पंडित जी की रचनाओं में स्वस्थ मनोरंजन तो होता ही था, उनमें समाज की कुरीतियों पर भी करारी चोट होती थी। उनमें भाषा तथा विचारों का फूहड़पन नहीं होता था।

🇮🇳 हरिशंकर शर्मा की मृत्यु 9 मार्च 1968 को हुई ।

साभार: sahityakalp.com

🇮🇳 #पद्मश्री से सम्मानित; भारत के प्रसिद्ध #स्वतंत्रतासेनानी, #साहित्यकार, #कवि, #लेखक, #व्यंग्यकार और #पत्रकार #हरिशंकर_शर्मा जी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शत्-शत् नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

🇮🇳💐🙏

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व

#आजादी_का_अमृतकाल


साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 



सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

Phulo and Jhano Murmu | फूलो और झानो मुर्मू | संथाल क्रांति की महिला वीरांगना




🇮🇳 #संथाल_क्रांति #santhal_revolution की महिला वीरांगना #फूलो और #झानो मुर्मू  #Phulo and #Jhano #Murmu! 

🇮🇳 फूलो और झानो दुश्मनों के शिविर में भागी, अँधेरे की आड़ में और अपनी कुल्हाड़ी चलाते हुए, उन्होंने 21 ब्रिटिश सैनिकों को खत्म कर दिया। 🇮🇳

🇮🇳 फूलो मुर्मू और झानो मुर्मू को अपने संथाल आदिवासी भाइयों के बीच भी वीर #क्रांतिकारी सेनानियों #revolutionary fighters के रूप में जाना जाता है। उनके बारे में क्रांतिकारी क्या है? उनके बारे में वीर क्या है? फूलो और झानो पूर्वी भारत, आज के #झारखंड में संथाल जनजाति के #मुर्मू कबीले की थी। वे अपने पुरुष समकक्षों से कम क्रांतिकारी नहीं थी।

🇮🇳 उनके भाई, #सिदो, #कान्हू, #चंद और #भैरव के बारे में कहा जाता था कि उन्होंने 1855 में संथाल विद्रोह को जन्म दिया था। यह उनके जीवन में ब्रिटिश विद्रोहियों के खिलाफ एक विद्रोह था, विशेष रूप से स्वतंत्र व्यापारियों को प्रोत्साहित करने और साहूकारों का शोषण करने से।

🇮🇳 संथाल एक प्रवासी जनजाति थे। 1780 के दशक के बाद से, उन्होंने राजमहल पहाड़ी श्रृंखला में प्रवेश किया, जो पहले से ही माल्टो (पहाड़िया) जनजाति के कब्ज़े में था। उन्हें शुरू में अंग्रेज़ों द्वारा वनों को खाली करने और किसानों और पशु चराने वालों के रूप में बसने के लिए प्रोत्साहित किया गया था लेकिन अंग्रेज़ों ने क्षेत्र में नि:शुल्क प्रवेश के साथ जबरन धन उधार देने वाले और छोटे व्यापारियों को भी प्रोत्साहित किया।

🇮🇳 विवादास्पद मुद्दा था अंग्रेज़ों को भू-राजस्व के रूप में अपने खज़ाने में डालने के लिए धन की आवश्यकता, इसलिए उन्हें लगा कि मनी लेंडर्स आदिवासियों की वित्तीय व्यवहार्यता को बढ़ाएंगे। यहीं से आदिवासियों को चुटकी का एहसास होने लगा।

🇮🇳 साहूकारों और ब्रिटिश अभावों ने आदिवासियों के कृषि विस्तार को हथियाना शुरू कर दिया।

🇮🇳 कर बकाएदारों की भूमि को नीलाम कर दिया गया और इस तरह भूस्वामी पनप गया।

🇮🇳 दूर भागलपुर में काम कर रही अदालत प्रणाली ने कोई राहत नहीं दी।

🇮🇳 पुलिस और प्रशासन के निचले ग्रेड के कर्मचारियों के बीच भ्रष्टाचार बड़ी तेज़ी से बढ़ा।

🇮🇳 ऐसा तब था, जब झारखंड के #बरहेट के पास #बोगनाडीह में मुर्मू परिवार में सबसे बड़े सिदो ने अपने ईश्वर से एक दर्शन का दावा किया था, जिसने कथित तौर पर उसे बताया था कि बड़े पैमाने पर विद्रोह से ही शोषण की आज़ादी संभव है। जल्द ही मुर्मू भाइयों ने संचार के साधन के रूप में साल (श्योरा रोबस्टा) शाखाओं के साथ दूत भेजे।

🇮🇳 संदेश आग की तरह फैल गया। पंचकटिया में इकट्ठा होने के लिए एक दिन तय किया गया था। मैमथ भीड़ को सिदो के दूरदर्शी पते से प्रभावित किया गया था। डिग्गी पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी घटनास्थल पर दिखाई दिए और तितर-बितर होने का आदेश दिया। जल्द ही उसे मौके पर पहुँचकर भुगतान करना पड़ा। उनके रक्त ने भीड़ को और अधिक प्रोत्साहन दिया जो चिल्लाया, ‘डेलबोन’ (हमें जाने दो।)

🇮🇳 बाहर वे उन्माद में भाग गए पर वे रोष में चले गए। धनुष और तीर, भाले और कुल्हाड़ी और अन्य शिकार के औजार उनकी पसंद के हथियार थे। भीड़ की भीड़ ज़मींदारों, साहूकारों और क्षुद्र व्यापारियों से बदला लेना चाहती थी। भंडार गृहों और अन्न भंडार को लूट लिया गया या आग की लपटों में समा गया। आंदोलन छिटपुट और आक्षेपपूर्ण चला गया। कुछ महीने हुए। समूह #कलकत्ता में ब्रिटिश मुख्यालय में पहुँचना चाहता था लेकिन #महेतपुर से परे, #बरहेट से 70 किलोमीटर दूर, वे आगे नहीं बढ़ सके।

🇮🇳 रिंग लीडर, सिदो और कान्हू को गिरफ्तार किया गया और उन्हें मार दिया गया। यह अनुमान लगाया जाता है कि दस हज़ार से अधिक संथालों ने #स्वतंत्रता और #पहचान के लिए अपना जीवन लगा दिया।

🇮🇳 इन सबमें फूलो और झानो कहाँ हैं? कुछ शोध विद्वानों के अनुसार, फूलो और झानो दुश्मनों के शिविर में भागी, अंधेरे की आड़ में और अपनी कुल्हाड़ी चलाते हुए, उन्होंने 21 सैनिकों को खत्म कर दिया। इसने उनके साथियों की भावना को प्रभावित किया। वे आदिवासी नायिकाओं का समूह बनाती हैं, जिन्होंने अपने पुरुष लोक के साथ संघर्ष किया और अपने जीवन को संवार दिया।

🇮🇳 आदिवासी स्वतंत्रता आंदोलनों में आदिवासी महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। झारखंड का इतिहास और उसकी पहचान अखाड़े में महिलाओं की क्रांतिकारी भूमिका के बिना पूरी नहीं हो सकती। अक्सर ऐसा नहीं होता कि इन महिलाओं को सम्मानित किया जाता है या उन्हें याद भी किया जाता है।

🇮🇳 भारत के झारखंड के छोटानागपुर की शोधकर्ता #वासवी_कीरो ने अपनी बुकलेट उलगुलान की ओरथेन (क्रांति की महिला) में उन नायिकाओं को दर्ज किया है, जो स्वतंत्रता और आदिवासी पहचान के कारण शहीद हो गई थीं। 1855-56 के संथाल विद्रोह में फूलो और झानो मुर्मू, बिरसा मुंडा उलगुलान 1890-1900 में #बंकी_मुंडा, #मंझिया_मुंडा और #दुन्दंगा_मुंडा की पत्नियां #माकी, #थीगी, #नेगी, #लिंबू, #साली और #चंपी और पत्नियां, ताना अंधोलन (1914) में #देवमणि उर्फ ​​बंदानी और रोहतासगढ़ प्रतिरोध में #सिंगी_दाई और #कैली_दाई (उरोन महिलाओं ने पुरुषों के रूप में कपड़े पहने और दुश्मन के हमले का सामना किया) के नाम चर्चित हैं।

🇮🇳 इतिहास ने कई अन्य लोगों को दर्ज नहीं किया होगा, जिनकी आदिवासी आंदोलनों में भूमिका ने चमक और जीवन शक्ति को जोड़ा। यह आशा की जाती है कि युवा जनजातीय पीढ़ी ऐतिहासिक तथ्यों पर शोध करेगी और कई और जनजातीय नायिकाओं का पता लगाएगी।

साभार: youthkiawaaz.com

🇮🇳 #मातृभूमि को समर्पित #संथाल_क्रांति से जुड़ी अमर क्रांतिकारी #आदिवासी वीरांगनाओं को कोटि-कोटि नमन !

🇮🇳💐🙏

वन्दे मातरम् 🇮🇳

#प्रेरणादायी_व्यक्तित्व

#आजादी_का_अमृतकाल


साभार: चन्द्र कांत  (Chandra Kant) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - मातृभूमि सेवा संस्था 



सूचना:  यंहा दी गई  जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की  कोई गारंटी नहीं है। सूचना के  लिए विभिन्न माध्यमों से संकलित करके लेखक के निजी विचारो  के साथ यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह  की जिम्मेदारी स्वयं निर्णय लेने वाले पाठक की ही होगी।' हम या हमारे सहयोगी  किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेदार नहीं है | धन्यवाद। ... 

Notice: There is no guarantee of authenticity or reliability of the information/content/calculations given here. This information has been compiled from various mediums for information and has been sent to you along with the personal views of the author. Our aim is only to provide information, readers should take it as information only. Apart from this, the responsibility of any kind will be of the reader himself who takes the decision. We or our associates are not responsible for this in any way. Thank you. 

Dark Oxygen | Deep Sea Ecosystems | Polymetallic Nodules

  Dark Oxygen | Deep Sea Ecosystems | Polymetallic Nodules वैज्ञानिकों ने उस बहुधात्विक पिंड की खोज की है गहरे समुद्र का तल पूर्ण रूप से ऑक्...